Modern History Important Questions

Modern History Important Questions

इस पोस्ट में हम आपको Modern History Important Questions in hindi उपलब्ध करने वाले है।  यह सभी प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण रहेंगे। हम करीब 200 से अधिक आधुनिक भारत के महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध कराएंगे। इन प्रश्नो को पढ़कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हो।

Modern History Important Questions 

Modern History Important Questions

India History important questions | practice set में हम आपको topic wise test उपलब्ध करा रहे है। आप इन सभी टेस्ट की pdf भी download कर सकते हो। India History के इस टेस्ट / test में हम आपको 20 प्रश्नो के व्याख्या सहित 150 से भी अधिक mcq set उपलब्ध करायेंगे । India History (भारत इतिहास) के टेस्ट में हमने प्राचीन भारत के स्त्रोत, प्रागैतिहासिक काल, सिंधु घाटी सभ्यता, वैदिक सभ्यता, महाजनपद, जैन एवं बौद्ध धर्म, मौर्य साम्राज्य, शुंग, सातवाहन, शक साम्राज्य, गुप्त वंश, हर्षवर्धन काल, अरबों की सिंध विजय, दक्षिण भारत के राज्य, भारत में तुर्कों का आगमन, दिल्ली सल्तनत के प्रमुख वंश – गुलाम वंश, खिलजी वंश, तुगलक वंश, सैयद वंश, लोदी वंश, भक्ति एवं सूफी आंदोलन, बहमनी एवं विजयनगर साम्राज्य, शेरशाह सूरी काल, मुगल काल, मराठा काल, मुगल साम्राज्य का पतन, भारत में यूरोपीय वाणिज्य का प्रारंभ, ब्रिटिश साम्राज्य का विस्तार, ब्रिटिश शासन की नीतियां एवं प्रभाव, राष्ट्रीय आंदोलन, सामाजिक आंदोलन, गांधी युग, कृषक एवं जनजाति आंदोलन, स्वतंत्रता के बाद भारत आदि topic को शामिल किया है । India History के यह सभी प्रश्न केंद्र स्तर तथा राज्य स्तर की सभी भर्तियों के लिए जैसे UPSC, TET, sub inspector, ssc, ldc, B.Ed, RAS, UPSC, JEN, AEN, REET, VDO, Patwar, Police, rrb जैसी कई भर्तियो के लिए यह प्रश्न अति महत्वपूर्ण रहने वाले है। इन प्रश्नो / questions को अच्छे तरीके से हल करके अपनी तैयारी को मजबूत बना सकते हो।

 

1. 1857 के विद्रोह के दौरान बहादुर शाह ने किसे ‘साहब-ए-आलम बहादुर’ का खिताब दिया था?

(A) नाना साहेब

(B) बिरजिस कादिर

(C) बख्त खान

(D) तात्या टोपे

Answer:- C

2. बंगाल में द्वैध शासन तंत्र की शुरुआत किसने की थी?

(A) रॉबर्ट क्लाईव

(B) वारेन हेस्टिंग्स

(C) लॉर्ड वेलेजली

(D) जॉन एडम्स

Answer:- A

3. प्लासी की लड़ाई किनके बीच लड़ी गई थी?

(A) ईस्ट इंडिया कंपनी और शाह आलम

(B) ईस्ट इंडिया कंपनी और शुजाउद्दौला

(C) ईस्ट इंडिया कंपनी और सिराजुद्दौला

(D) ईस्ट इंडिया कंपनी और अनवरुद्दीन

Answer:- C

4. बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?

(A) रॉबर्ट क्लाइव

(B) विलियम बैन्टिक

(C) वारेन हेस्टिंग्स

(D) कर्नल सैंडर्स

Answer:-C

5. “वापस वेदों की ओर” का आह्वान किया गया था

(A) स्वामी विवेकानंद द्वारा

(B) स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा

(C) अरविंद घोष द्वारा

(D) राजा राम मोहन राय द्वारा

Answer:- B

6.सन् 1909 में पारित मार्ले-मिन्टो सुधार का उद्देश्य क्या था?

(A) महिलाओं को राजनीति में लाना

(B) असेम्बली में भारतीयों की भागीदारी बढ़ाना

(C) विश्व युद्ध में सहयोग के लिए तैयार करना

(D) पृथक् निर्वाचन प्रणाली लागू करना

Answer:-D

7.निम्नोक्त में से किसने ‘राज्य-अपहरण नीति’ को क्रियान्वित किया ?

(A) लॉर्ड कैनिंग

(B) लॉर्ड डलहौजी

(C) लॉर्ड हेस्टिंगस

(D) लॉर्ड रिपन

Answer:- C

8.निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने 1932 में भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान सांप्रदायिक पंचाट की घोषणा की थी ?

(A) जेम्स रामसे मैकडोनाल्ड

(B) हरबर्ट हेनरी एसक्विथ

(C) डेविड लॉयड जॉर्ज

(D) एंड्रयू बोनर लॉ

Answer:- A

9.उस समय ब्रिटिश भारत का तत्कालीन गवर्नर जनरल कौन था जब ‘सती प्रथा’ अवैध और दंडनीय घोषित की गई थी?

(A) लॉर्ड कॉर्नवालिस

(B) लॉर्ड वेलेस्ले

(C) लॉर्ड विलियम बेंटिंक

(D) वॉरेन हेस्टिंग्स

Answer:- C

10.’भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का जनक’ किसे कहा जाता है ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) ए.ओ. ह्यूम

(C) लोकमान्य तिलक

(D) सुरेन्द्र नाथ बैनर्जी

Answer:- B

11.कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी ?

(A) श्रीमती एनी बेसेन्ट

(C) लोकमान्य तिलक

(B) श्रीमती सरोजिनी नायडू

(D) श्रीमती नेली सेनगुप्ता

Answer:– A

12.वर्ष 1821 में बंगाली साप्ताहिक समाचार पत्र ‘संवाद कौमुदी’ निम्नलिखित में से किसने शुरू किया था?

(A) राजा राम मोहन रॉय

(B) अरबिंदो घोष

(C) रामकृष्ण परमहंस

(D) देवेंद्रनाथ टैगोर

Answer:- A

13.’सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) ज्योतिराव फुले

(C) डॉ. बी. आर. अंबेदकर

(D) स्वामी विवेकानंद

Answer:- B

14.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?

(A) महात्मा गाँधी

(B) डॉ. बी. आर अम्बेडकर

(C) ए. ओ. ह्यूम

(D) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

Answer:- C

15.इल्बर्ट बिल किसके कार्यकाल के दौरान प्रस्तुत किया गया था?

(A) कर्जन

(B) मिन्टो

(C) लिटन

(D) रिपन

Answer:- D

16.महात्मा गाँधी और बाबा साहेब अम्बेदकर के बीच पूना संधि कब की गई ?

(A) 1919

(B) 1932

(C) 1937

(D) 1935

Answer:- B

17.खिलाफत आंदोलन किसको अपमानित करने के खिलाफ विरोध करने के लिए प्रारंभ किया गया था?

(A) तुर्की के खलीफा

(B) आगा खान

(C) मुहम्मद अली जिन्ना

(D) अब्दुल कलाम आजाद

Answer:- A

18.निम्नलिखित में से ऑल इन्डिया मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की?

(A) सैयद अहमद खान

(B) मुहम्मद अली

(C) आगा खान

(D) हामिद अली खान

Answer:- C

19.1924 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बेलगाँव सत्र की अध्यक्षता किसने की थी ?

(A) सरोजिनी नायडू

(B) महात्मा गाँधी

(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(D) मोहम्मद अली जिन्नाह

Answer:- B

20.असहयोग आंदोलन शुरू हुआ था

(A) 1870 में

(B) 1920 में

(C) 1921 में

(D) 1942 में

Answer:- B

 India History (Ancient, Medivial and Modern History) 1000+ Important Questions  Click here 

Check Also

Animal Attendant (पशु परिचर) 2023 Test Series

Contents1 Animal Attendant (पशु परिचर) 2023 Test Series1.1 Rajasthan Animal Attendant (पशु परिचर) 2023 Test …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!