Search This Blog
CURRENT AFFAIRS(6-01-2019)
1- हाल
ही में 27 मई विश्व पुस्तक मेला कहां शुरू हुआ है
A. चेन्नई
B.नई दिल्ली
C. मुंबई
D. इनमें से कोई
नहीं
उतर – B
नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 5 जनवरी, 2019 से शुरू होगा।
इसका उद्घाटन
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर द्वारा किया
जाएगा ।
इस वर्ष की थीम "विशेष आवश्यकताओं वाले पाठक" रखी गई
है ।
2. हाल ही में SBFC
ने किस बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
A. IDBI BANK
B. ICICI BANK
C. HDFC BANK
उतर -- B
SBFC-- Small Business
Finance Corporation
3. हाल ही में आई भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार कितने जिले BBBP (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ) के तहत
शामिल किया गया है
A. 700
B. 570
C. 640
D. 518
उतर -- C
4. हाल ही में राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत कहां हुई है
A. पुणे
B. कटक (उड़ीसा)
C. जयपुर
D. महाराष्ट्र
उतर -- B
जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में 80वीं सीनियर इंटर स्टेट एंड नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2018 का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया।
इसका उद्घाटन खेलमंत्री चंद्र सारथी बेहरा ने किया।
5. जनवरी, 2019 को राष्ट्रीय किशोर वैज्ञानिक सम्मेलन किस जगह आयोजित हुआ?
(A) बंगलुरू
(B) जालंधर
(C) अमृतसर
(D) नई दिल्ली
उत्तरः B
6. हाल ही में भारतीय विज्ञान कांग्रेस(ISC-2019)
का उद्घाटन कहां किया गया है
A. नई दिल्ली
B. जालंधर (पंजाब)
C. मुंबई
D. उत्तर प्रदेश
उतर -- B
7. कौन सा शहर आठवीं अंतरराष्ट्रीय मैराथन की मेजबानी करेगा
A. बड़ोदरा
B. रांची
C. पटना
D. जयपुर
उतर -- A
वड़ोदरा (गुजरात), पांच जनवरी
(भाषा) वड़ोदर रविवार को
आठवीं अंतरराष्ट्रीय मैराथन
की मेजबानी के
लिये तैयार है
|
मुख्यमंत्री विजय रूपानी मैराथन को हरी
झंडी देंगे |
8. किस शहर में छठा भारतीय
महिला जैविक उत्सव आयोजित किया जाएगा
A. चंडीगढ़
B. रांची
C. पटना
D. जयपुर
उतर -- A
9. हाल ही में NGT ने मेघालय
राज्य पर कितने
करोड़ का जुर्माना
लगाया है
A. 50 CR
B. 100 CR
C. 150 CR
D.200 CR
उतर -- B
10. हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण का कौन सा संस्करण लांच किया गया है
A. 2nd
B.3rd
C.4th
D.5th
उतर -- C
No comments:
Post a Comment