Wednesday, January 9, 2019
कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा की तिथि घोषित
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लैब असिस्टेंट भर्ती के बाद अब कृषि पर्यवेक्षक भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है ।
कृषि प्रवेशक भर्ती की परीक्षा का आयोजन दिनांक 10.02. 2019 रविवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे के मध्य सीधी भर्ती का आयोजन होगा ।
कृषि पर्यवेक्षक की भर्ती कुल 1832 पदों पर होने जा रही है । इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन पत्र 25. 05 . 2018 से मांगे गए थे। अभ्यर्थियों को परीक्षा की तिथि का लंबे समय से इंतजार था। इसके कारण राजस्थान कर्मचारी बोर्ड ने 09.01.2019 को परीक्षा की तिथि में विज्ञप्ति जारी कर दी है । इसका official notice अभ्यर्थियों www.rsmssb.rajasthan.gov.in की वेबसाइट पर उपलबध करा दिया जाएगा ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
About Me

- Dinesh
- AJMER, RAJASTHAN, RAJASTHAN, India
- I AM A STUDENT AND I AM PROVIDE ALL RELATED NEWS OF STUDY FOR STUDENT

No comments:
Post a Comment